Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: उत्तराखंड का देशभर में नाम रोशन कर रहे हैं अंक ज्योतिषी पंकज कलखुड़िया
ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले अंक ज्योतिषी पंकज कलखुड़िया देशभर में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं..पंकज अंक ज्योतिषी और वास्तुविद् हैं.पंकज की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं..पिथौराढ़ जिले के निवासी पंकज कलखुड़िया ने फाइनेंस में MBA किया है.अंक ज्योतिष में रुचि होने के कारण पिछले 6 साल से पंकज इस क्षेत्र में शोध कर रहे हैं..पंकज कलखुड़िया ने देश-दुनिया में घटित अनेक घटनाओं पर भी भविष्यवाणियां की हैं जो सही साबित हुई हैं..ये भविष्यवाणियां आप पंकज के यूट्यूब पेज पंकज कलखुड़िया पर जाकर देख सकते हैं.पंकज ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी जाने की भविष्यवाणी 9 अक्टूबर 2020 को ही कर दी थी..पंकज ने अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर बताया था कि आने वाले समय में उत्तराखंड में भयंकर राजनीतिक उथल-पुथल होगा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी चली जायेगी.उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पंकज ने बेबाक और निर्णय लेना वाला शख्स बताया है.

पंकज कलखुड़िया ने बंगाल चुनाव पर भी भविष्यवाणी की है और कहा कि वहां किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा.लेकिन ममता बनर्जी जोड़-तोड़कर फिर से सरकार बनाने में कामयाब हो जायेंगी.पंकज बताते हैं कि उन्हे किसी भी बड़ी भविष्यवाणी को करने में दो से तीन का समय लगता है…रिसर्च और गणना के बाद ही वो अपनी सटीक भविष्यवाणी करते हैं.

अगर आप भी अंकशास्त्री और वास्तुविद् पंकज कलखुड़िया से ज्योतिष या वास्तु के बारे में कुछ भी राय लेना चाहते हैं तो उनके यू-ट्यूब पेज और फेसबुक पेज पंकज कलखुड़िया से जुड़कर उनसे संपर्क कर सकते हैं पंकज से आप फोन नंबर 09897089916,9193493166 पर बात कर सकते हैं.

Tags: , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG