Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत का दावा,कहा-भविष्य में नरेंद्र मोदी की होगी पूजा
ख़बर शेयर करें

हरिद्वार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से की है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी काम कर रहे हैं उससे उन्हें आने वाले समय में जनता राम और कृष्ण की तरह पूजेगी और उनकी चारों तरफ जय-जयकार होगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने हरिद्वार में नेत्र कुंभ कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर ये बात कही. तीरथ सिंह रावत ने कहा आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति लाइन में लगे रहते हैं. पहले हाल ये थे कि भारत का प्रधानमंत्री कहीं दूर जाकर खड़ा रहता था. लोग बगल में फटकने नहीं देते थे. लाइन में नंबर भी नहीं होता था.आज नया भारत है.

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा यह सब प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही संभव हो सका है. द्वापर और त्रेता में भगवान राम और कृष्ण हुए हैं. राम ने भी इसी तरह समाज का काम किया तो लोग उन्हें भगवान मानने लगे गए. आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हम उसी रूप में मानने लगेंगे. ऐसे काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के अंदर कर रहे हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG