उत्तराखंड शासन ने 22 IAS अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है.मुख्यमंत्री धामी ने जब से कामकाज संभाला है, उसी दिन से शासन स्तर पर भी बड़े फेरबदल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. मंगलवार देर रात उत्तराखंड शासन से 22 IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल की सूची जारी हुई है.
शासन द्वारा जारी हुई इस सूची में मुख्य सचिव एसएस संधू, एसीएस राधा रतूड़ी सहित 22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए हैं. जिसमें राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. अभिनव कुमार मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव बनाये गए है सूचना विभाग की जिम्मेदारी भी अभिनव कुमार ही देखेंगे.आर मीनाक्षी सुंदरम को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है.
चुनाव आयोग द्वारा हटाये गए हरीश चंद सेमवाल का जलवा फिर से कायम हो गया है.सेमवाल को अब एक बार फिर से आयुक्त व सचिव आबकारी बनाया गया है.