दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को कुमाऊं दौरे पर रहे.अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर कई घोषणाओं का ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल का कहना है कि अगर उत्तराखंड में आप की सरकार बनी तो जनता को 6 गारंटी मिलेगी.जिसमें हर घर रोजगार, तब तक हर महीने 5 हजार रुपये का भत्ता, नौकरियों में उत्तराखंड के युवाओं को 80 फीसदी आरक्षण मिलेगा, 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल, पलायन रोकने के लिए रोजगार एवं पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा.
हल्द्वानी पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए.लेकिन जनता को संबोधित नहीं किया.अरविंद केजरीवाल की तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी..इस यात्रा में केजरीवाल के दिल्ली विकास मॉडल का प्रचार-प्रसार भी किया गया.
तिरंगा यात्रा में नैनीताल जिले सहित उधम सिंह नगर के अलावा कई जगह से भारी संख्या में लोग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में आम आदमी पार्टी के टिकट के दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ दमखम दिखाते नजर आए. महिलाएं हाथ में झाड़ू और तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं.

