उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है,पहाड़ से लेकर मैदान तक कोरोना वायरस कहर ढा रहा है,उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रण के 2757 मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से 37 लोगों की मौत हो गई.राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15 हजार 386 हो गई है…जबकि आज 802 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं.
आज आए एक्टिव केसों में सबसे अधिक देहरादून से हैं देहरादून में 1179 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,जबकि अल्मोड़ा में 51, बागेश्वर में 15, चमोली में 28, चंपावत में 44,हरिद्वार में 617, नैनीताल में 248, पौड़ी गढ़वाल में 155, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग और टिही में 50 उधम सिंह नगर में 265 और उत्तरकाशी में 14 कोरोना क नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में 80 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किए गए हैं.