Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा,सतपाल महाराज का कद बढ़ा
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है.मुख्यमंत्री धामी ने अपने पास 15 विभाग रखे हैं. सतपाल महाराज,हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य का कद बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने धन सिंह रावत को भी खुश करने के लिए उऩ्हे स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंप दिया है.सतपाल महाराज को लोक निर्माण विभाग, यशपाल आर्य को आबकारी तो हरक सिंह रावत को ऊर्जा जैसे विभाग देकर खुश करने की कोशिश की गई है.सीएम धामी ने अपने पास रखे 15 विभाग रखे हैं कार्मिक, सतर्कता, गृह विभाग, कारागार, सैनिक कल्याण, राजस्व, न्याय, सूचना, तकनीकी, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य सहित कुल 15 विभाग रखे हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजना, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व और लोक निर्माण विभाग दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा ऊर्जा विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को विधायी एवं संसदीय कार्य, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शहरी विकास आवास तथा सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निर्वाचन तथा आबकारी विभाग मिला है.कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल को पेयजल, ग्रामीण निर्माण, जनगणना विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को विद्यालय शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, पंचायतीराज एवं संस्कृत शिक्षा मंत्रालय मिला है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग मिला है.कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मिला है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा ग्रामीण विकास विभाग मिला हैं.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG