उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है.दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा देहरादून में की.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अजय कोठियाल वो शख्स हैं जिन्होंने फौज में रहकर देश सेवा की. जान की बाज़ी लगाकर पाकिस्तान और आतंकवादियों का सामना किया.उत्तराखंड के लोगों को ऐसे देशभक्त की ज़रूरत है.अरविंद केजरीवाल ने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए आगामी चुनाव जीतने पर उत्तराखंड को हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात कही.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए भी प्लान तैयार कर रहे हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने के बाद कर्नल अजय अजय कोठियाल उत्साह से भरे दिखे. अजय कोठियाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार जताया और कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है.जीवन में बहुत चुनौतियां देखी हैं अब उत्तराखंड को बेहतर बनाना का सपना है.अजय कोठियाल ने केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की तारीफ करते हुए उसे अपने राजनीति में आने का कारण बताया.अजय कोठियाल ने कहा कि न तो मैं पॉलिटिशियन हूं, न मैं पॉलिटिक्स जानता हूं.मैं भोले का फौजी बनकर युवाओं और महिलाओं के साथ मिलकर राज्य का पुनर्निर्माण करूंगा.

