Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: उत्तराखंड से हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी,सतपाल महाराज ने Go Air की फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को एक और नई फ्लाइट की सौगात मिल गई है.जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गो एयरलाइंस ने नई फ्लाइट की शुरुआत की है. इस फ्लाइट का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि नई फ्लाइट गो एयरवेज के शुरू होने से कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, शीतकाल में आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का दीदार करने को भी मिलेगा. आपको बता दें कि गो एयरवेज की नई फ्लाइट दिल्ली से सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरकर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी.वही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, गो एयरवेज की फ्लाइट मुंबई से दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरकर शाम 4 बजकर 5 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी.यह फ्लाइट सप्ताह में सभी दिन चलेगी.

Tags: , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG