उत्तराखंड सरकार ने एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू और बढ़ा दिया है.अब राज्यभर में 22 जून तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा.उत्तराखंड सरकार ने 15 जून से राज्य के 3 जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी है.इसके लिए RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा.कोविड कर्फ्यू के दौरान मिठाई की दुकानें सप्ताह में पांच दिन खुलेंगी.जबकि दूसरी दुकानें तीन दिन खोली जाएंगी.विक्रम, टैम्पों और सिटी बसों के संचालन की अनुमित भी राज्य सरकार ने दे दी है.वहीं शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ाकर 50 कर दी गई है.राजस्व न्यायालय भी सरकार ने खोलने का फैसला कर लिया है.वहीं सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू को 22 जून तक बढ़ाने के फैसले को कांग्रेस पार्टी अव्यवहारिक बता रही है.कांग्रेस का कहना है कि बाजारों में भीड़ बढ़ने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा