उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सीमांत जनपद उत्तरकाशी का दौरा किया.यहां सतपाल महाराज बिशु मेले में शामिल हुए और स्थानीय लोगों को मेले की शुभकामनाएं दी.इस मौके पर सतपाल महाराज ने उत्तरकाशी की जनता को कई तोहफे भी दिए. सतपाल महाराज ने जखोल गांव में गंगा होमस्टे और गंगा टूरिस्ट लॉज का लोकार्पण भी किया.इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि विकासखंड मोरी में वर्तमान समय में लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायत, जलागम, सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की लगभग 18 करोड़ से भी अधिक की लागत से अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं.कई योजनाएं पूरी हो चुकी हैं.इसके अलावा करोड़ों रुपये की योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं जिन पर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा.
सतपाल महाराज ने स्थानीय लोगों को बिशु मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए सुनियोजित तरीके से काम कर रही है.प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है आने वाला दशक निश्चित रूप से उत्तराखंड का होगा.
इस कार्यक्रम में मेला समिति जखोल के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल समेत बीजेपी के कई नेता, कार्यकर्ता और अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.