उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में बिशु मेले में शामिल हुए.शुक्रवार को जखोल में मुख्यमंत्री ने सोमेश्वर देवता मंदिर में पूजा अर्चना की..इस दौरान मोरी ब्लॉक के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया.जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए प्रदेश सरकार ने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं..इसके लिए गृह विभाग को नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया है..गृह विभाग इसके लिए समिति गठित करने के साथ ही समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करेगा.
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पुरोला और आसपास के क्षेत्र को बागवानी क्षेत्र घोषित करने के लिए सरकार काम करेगी. विकासखंड मोरी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा. पुरोला विकासखंड में स्वर्गीय बर्फिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सा अस्पताल के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा. विकासखंड नौगांव में स्थित बर्नीगाड़ में नए सत्र में डिग्री कॉलेज स्थापित किया जाएगा. मोरी-नेटवाड़-सांकरी-जखोल मोटर मार्ग को यथोचित योजना में शामिल कर बनाया जाएगा.