Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: विधानसभा चुनाव से पहले AAP का सियासी दांव,25 सितंबर से निकालेगी ‘रोजगार गारंटी यात्रा,केजरीवाल की योजना पहुंचाएंगे हर घर
ख़बर शेयर करें

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 25 सितंबर से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. इस यात्रा के तहत आप द्वारा उत्तराखंड में 1 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की गारंटी दी जाएगी.दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी दौरे के दौरान रोजगार गारंटी की घोषणा की थी. इसी के तहत अब आम आदमी पार्टी रोजगार गारंटी को घर-घर पहुंचाने के लिए गारंटी यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा आप नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में 25 सितंबर से निकाली जाएगी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि 25 सितंबर से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत नैनीताल विधानसभा से होगी. इस यात्रा का फ्लैग ऑफ बेरोजगार युवा करेंगे. उन्होंने बताया कि आप पूरे 70 विधानसभाओं में इस यात्रा को निकालेगी और प्रत्येक 70 विधानसभाओं में 70 जनसभाएं करके प्रत्येक दिन रोड शो करेगी.पहले चरण के तहत 25 सितंबर से यात्रा का शुभारंभ करते हुए 3 अक्टूबर तक 9 विधानसभाओं में रोजगार गारंटी यात्रा चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को नैनीताल विधानसभा, 26 को भीमताल, 27 को रानीखेत, 28 को सल्ट विधानसभा, जबकि 29 को द्वाराहाट, 30 को सोमेश्वर में रोजगार गारंटी यात्रा निकाली जाएगी. जबकि 1 अक्टूबर को अल्मोड़ा, 2 अक्टूबर को कपकोट, 3 अक्टूबर को बागेश्वर में यात्रा निकाली जाएगी.

Tags: , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG