Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बड़े ऐलान,कहा-पुलिसकर्मियों को एकमुश्त मिलेगी 10 हजार प्रोत्साहन राशि
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं..मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिलों के फिक्स चार्ज में अगले तीन महीने की छूट दी जाएगी…. अधिभार में भी तीन माह की छूट मिलेगी..परिवहन विभाग में सेवायान कर में 6 माह की छूट और पंजीकरण प्रमाण पत्र के विलंब शुल्क में भी छह माह की छूट दी जाएगी…पर्यावरण मित्र को आर्थिक सहायता मिलेगी..इसके साथ ही पेयजल विभाग में 31 दिसंबर तक एक साथ बिल जमा करने पर विलंब शुल्क पर राहत दिए जाने का ऐलान मुख्यमंत्री ने किया है…CM धामी ने विधायक निधि में होने वाली एक करोड़ की कटौती खत्म करने का घोषणा की है…कोरोना की वजह से विधायक निधि में कटौती की जा रही थी…विधायकों ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया है…सरकारी डिग्री कॉलेजों के सभी छात्रों को टैबलेट देने का ऐलान मुख्यमंत्री ने किया है…कैंट बोर्ड में भवन कर का दूसरे स्थानों की तर्ज पर निर्धारण होगा और भू-कानून पर पूर्व मुख्यसचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है, जिसमें सबके सुझाव लिए जाएंगे. पुलिसकर्मियों के लिए एकमुश्त 10 हजार प्रोत्साहन राशि की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है…पुलिसकर्मियों के अलावा राजस्व पुलिस में पटवारी, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत अधिकारी को भी 10 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी…समूह-ग की भर्ती में एक साल आयु में छूट के बाद अब समूह ख PCS की भर्ती में भी एक साल की छूट का ऐलान सरकार ने किया है….डॉक्टर शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति अब 11 छात्रों की जगह 100 छात्रों को मिलेगी…छात्रवृत्ति की राशि 250 से बढ़ाकर 1500 करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है..स्कूलों में शौचालय का निर्माण तेज गति से करने और स्कूलों में गर्ल्स टॉयलेट की अलग व्यवस्था का ऐलान भी मुख्यमंत्री ने विधानसभा में किया….कोविड की तीसरी लहर आने की स्थिति में बच्चों के लिए आईसीयू बेड की व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है..अन्य प्रदेशों के बच्चों के लिए भी व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री के तोहफों को विपक्षी कांग्रेस चुनावी घोषणा करार दे रही है…वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि गलत बिजली बिल भेजकर पहाड़ की जनता को सरकार लूट रही है…

Tags: , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG