Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: विधि-विधान के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट
ख़बर शेयर करें

हजारों भक्तों की जयकारों के बीच शुक्रवार को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए विश्व विख्यात बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिये गए हैं.केदारनाथ भगवान के कपाट केदारनाथ रावल भीमा शंकर लिंग ने पौराणिक परंपरा व विधि विधान से खोले.6 माह के इंतजार के बाद आज बाबा केदार के भक्तों की मुराद पूरी हो गयी है. 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए बाबा केदार के द्वार खोल दिये गए हैं। आज सुबह केदारनाथ के धाम पुजारी आवास से आर्मी बैंड और स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ बाबा केदार की डोली को मंदिर परिसर की ओर लाया गया, जिसके बाद जय बाबा केदार के उद्घोषों के बीच मंदिर के द्वार खोल दिये गए.मंदिर के कपाट खुलते ही सम्पूर्ण केदारपुरी जय बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान हो उठी.

कपाट खुलते ही बाबा केदार के त्रिकोणीय आकर के स्वयम्भू लिंग को छह माह पूर्व दी गयी समाधि को हटाया गया और विधिवत पूजा शुरू की गई.कपाट खुलने के अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे..कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ के दर्शन के लिए लगभग बीस हजार तीर्थयात्री पहुंचे थे.

Tags: , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG