Friday, September 22, 2023
UTTARKHAND:चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को खुद परख रहे हैं सतपाल महाराज,ऋषिकेश में किया औचक निरीक्षण
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बेहद सजग हैं…सतपाल महाराज यात्रा व्यवस्थाओं को खुद चाक-चौबंद करने में लगे हैं…इसी के तहत शुक्रवार को सतपाल महाराज ने योग नगरी ऋषिकेश के आईएसबीटी स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र,  भारत भूमि,  ऋषिलोक पर्यटक आवास गृह और यात्रा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया..निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां स्थित कर्मचारियों को कमियां बताते हुए तत्काल रिपोर्ट समिट करने को कहा है..सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर आईएसबीटी के पीछे से नीचे वाले चंद्रभागा पुल से ऊपर वाले चंद्रभागा पुल नटराज चौक तक सड़क निर्माण करने के लिए निर्देश दिए हैं..पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की इज्जत और प्रतिष्ठा का प्रश्न है इसलिए “अतिथि देवो भवः” की भावना से हम सब लोग मिलकर कार्य करें…औचक निरीक्षण के दौरान उनके साथ जीएमवीन के पूर्व निदेशक पंकज भट्ट, अधिशासी अभियंता नगर निगम भी मौजूद रहे.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG