उत्तराखंड के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय स्थित विश्वकर्मा परिसर के सभागार में PWD विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.सतपाल महाराज ने अफसरों से साफ कहा कि योजना बनाते समय बीजेपी के दृष्टि पत्र को अवश्य ध्यान में रखा जाए.सतपाल महाराज ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी कार्य नहीं करें. यदि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के कार्य करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
PWD की समीक्षा बैठक में सतपाल महाराज ने अफसरों से साफ कहा कि लोक निर्माण विभाग में अधिकारियों कर्मचारियों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए..सतपाल महाराज ने आपदा में क्षतिग्रस्त मार्गों, पुलों और दूसरी परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.सतपाल महाराज ने अफसरों से कहा कि हर हाल में 15 जून तक मोटर मार्ग के किनारे नालियों का निर्माण हो जाना चाहिए और बरसात के बाद सड़क में बने गड्ढों को भरा जाना चाहिए..लोक निर्माण मंत्री ने सतपाल महाराज ने यात्रा मार्गों पर जगह-जगह संकेतक लगाने के आदेश भी अफसरों को दिए.