समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता का निधन हो गया है.श्यामा चरण गुप्ता के निधन पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शोक जताया है अखिलेश ने ट्वीटर पर लिखा है-पूर्व सांसद श्री श्यामाचरण गुप्ता जी का आकस्मिक निधन हृदय विदारक है.शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना एवं दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान.
अत्यंत दुखद!
पूर्व सांसद श्री श्यामाचरण गुप्ता जी का आकस्मिक निधन हृदय विदारक!
शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना एवं दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।
भावपूर्ण श्रद्धा सुमन! pic.twitter.com/JM3MNisBK4
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 10, 2021
आपको बता दें कि श्यामा चरण गुप्ता को कोरोना संक्रमण के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था. श्यामा चरण गुप्ता की पत्नी जमुनोत्री देवी गुप्ता दिल्ली में ही होम आइशोलेशन पर हैं.पुत्र विदुप अग्रहरि का भी दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.आपको बता दें कि श्यामा चरण गुप्ता श्यामा समूह की कंपनियों के संस्थापक और सीएमडी थे. साल 2014 में श्यामा चरण गुप्ता इलाहाबाद से सांसद भी चुने गए थे.