दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच चारधाम क्षेत्र में डिजिटल कनेक्टिविटी को मज़बूत बनाने पर सहमति बन गई साथ ही बॉर्डर के इलाके में इंटरनेट कनेक्टिविटी को ठीक करने के लिए प्रोजेक्ट बनाए जाने पर भी बातचीत हुई. केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उत्तराखंड के 12 हजार से अधिक गांवों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट को शुरू करने की मंजूरी प्रदान कर दी है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात के दौरान उऩ्हे उत्तराखंड के हस्तशिल्प उत्पाद भी भेंट किए. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय संचार मंत्री को उत्तराखंड के IT इंफ़्रा के क्षेत्र में हरसंभव सहयोग प्रदान करने पर आभार जताया है.