उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है.आज 28 अप्रैल को राज्यभर में कोरोना के रिकॉर्ड 6,054 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 108 लोगों की मौत हो गई. अब राज्यभर में एक्टिव मरीजों की 45 हजार 383 है वहीं, बुधवार को 3 हजार 485 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट घट कर 69.52% पर पहुंच गया. प्रदेश में कोरोना से मृत्य दर 1.43% तक पहुंच गई है. आज मिले कोरोना संक्रमितों में देहरादून में सबसे अधिक 2 हजार 329 मरीज हैं, हरिद्वार में 1178, उधमसिंह नगर में 849, नैनीताल में 665, चमोली में 175, पौड़ी में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128, टिहरी में 109 संक्रमित मिले हैं.