अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने जीत दर्ज कर ली है.बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने कांग्रेस की गंगा पंचोली को 4 हजार 697 वोटों से हरा दिया है. वहीं सल्ट उपचुनाव में महेश जीना की जीत के बाद भाजपा समर्थकों में जश्न का माहौल है. बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना को 21हजार 874 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की गंगा पंचौली को 17 हजार 177 मतदाताओं ने वोट दिया.721 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया. वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए महेश जीना को बधाई दी है. सीएम ने लिखा कि ‘सल्ट विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड मतों से जीत हासिल करने पर भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र जीना को हार्दिक शुभकामनाएं. मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से आपके सफल कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं.
सल्ट विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड मतों से जीत हासिल करने पर भाजपा प्रत्याशी माननीय श्री महेश चंद्र जीना जी को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से आपके सफल कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं। pic.twitter.com/3HRPIK5Ue6
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 2, 2021
कोरोना काल में हुई सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद भाजपा ने उनके भाई महेश सिंह जीना को सल्ट से प्रत्याशी बनाया. भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे उपचुनाव को सहानुभूति का चुनाव बनाकर रखा.वहीं कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली को चुनाव मैदान में उतारा था.