उत्तराखंड में 1 अप्रैल से आने वाले तमाम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है इसके तहत जो भी लोग महाराष्ट्र केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से सड़क मार्ग, हवाई मार्ग और ट्रेन से उत्तराखंड आने वाले हैं उन्हें कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है तभी उत्तराखंड में एंट्री मिल पायेगी.
उत्तराखंड सरकार ने साफ कह दिया है कि जो भी लोग इन राज्यों से आ रहे हैं वो आरटी पीसीआर की रिपोर्ट लेकर ही आयें.65 साल से ऊपर के बुजुर्ग, प्रेग्नेंट महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को ऐसे समय में ही यात्रा करने दी जाए जब बेहद जरूरी हो.